Exit poll: दिल्ली में केजरीवाल को मिला पूर्वांचली और हरियाणवी वोटरों का भरपूर साथ

इस विधानसभा चुनाव में कम्युनिटी वाइज वोट शेयर को देखा जाए तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है. AAP के साथ दिल्लीवासी (55 फीसदी), पूर्वांचली (55 फीसदी), हरियाणवी (54 फीसदी), राजस्थानी (61) और अन्य (55 फीसदी) रहे.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST

  • पार्टियों का कम्युनिटी वाइज वोट शेयर जानें
  • 55 फीसदी दिल्लीवाले AAP के साथ रहे
  • 36 फीसदी पूर्वांचलियों ने BJP का साथ दिया

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग हुई. इस चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. हालांकि इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता पर कब्जा बरकरार रखती नजर आ रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए कोई बड़ी राहत नहीं है.

Advertisement

इस चुनाव में कम्युनिटी वाइज वोट शेयर को देखा जाए तो लोगों ने आम आदमी पार्टी पर ही भरोसा जताया है. AAP के साथ दिल्लीवासी (55 फीसदी), पूर्वांचली (55 फीसदी), हरियाणवी (54 फीसदी), राजस्थानी (61) और अन्य (55 फीसदी) रहे. वहीं, बीजेपी की बात की जाए तो उसके साथ दिल्लीवासी (35 फीसदी), पूर्वांचली (36 फीसदी), हरियाणवी (35 फीसदी), राजस्थानी (30 फीसदी) और अन्य (35 फीसदी) रहे.

एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस और अन्य के खाते में एक भी सीट नहीं जाती दिख रही है. कांग्रेस का कम्युनिटी वाइज वोट शेयर देखें तो दिल्लीवासी (6 फीसदी), पूर्वांचली (4 फीसदी), हरियाणवी (5 फीसदी), राजस्थानी (4 फीसदी) और अन्य (6 फीसदी) ने साथ दिया. निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ दिल्लीवासी (4 फीसदी), पूर्वांचली (5 फीसदी), हरियाणवी (6 फीसदी), राजस्थानी (5 फीसदी) और अन्य (4 फीसदी) रहे. 

Advertisement

दक्षिण और पूर्वी दिल्ली में 10 में 9 सीट AAP के पास

इंडिया टुडे और एक्सिस माय ​इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दक्षिणी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत मिल सकती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को महज एक सीट पर जीत मिलने की संभावना है. वहीं, पूर्वी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हो सकता है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को एक सीट पर जीत मिलने की उम्मीद है.

पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ

एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों आम आदमी पार्टी को जीत मिलती दिख रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खाते में एक सीट आने की उम्मीद है. वहीं, पश्चिमी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. वहीं, चांदनी चौक की 10 विधानसभा सीटों में से 9 से 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) का कब्जा हो सकता है. उत्तर-पश्चिम दिल्ली में भी AAP के खाते में 10 में से 9 सीटें आ सकती हैं.

Delhi Election 2020 आजतक एग्जिट पोल: CAA को लोगों ने किया खारिज, विकास के मुद्दे पर पड़े 37% वोट

Advertisement

क्या था आजतक का सैंपल सर्वे

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में लोगों से बातचीत की. इस दौरान सैंपल साइज 14,011 था. इसमें 66 प्रतिशत पुरुषों और 34 प्रतिशत महिलाओं से बातचीत की गई. जिन लोगों से पोल के दौरान बातचीत की गई, उनमें 16 प्रतिशत लोगों की उम्र 18-25 साल के बीच में थी. वहीं 29 प्रतिशत लोग 26-35 की आयु के बीच थी. 36 प्रतिशत लोग 36-50 साल की उम्र के थे. वहीं 51-60 साल की आयु के लोग 12 प्रतिशत और 61 साल से ऊपर के लोगों की आयु 7 प्रतिशत थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement