DU की दूसरी कट ऑफ लिस्ट के बाद इन कोर्सेज में अभी भी है मौका

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.  पहली कट ऑफ लिस्ट के तुलना में दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 0.25-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
DU Students DU Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.  पहली कट ऑफ लिस्ट के तुलना में दूसरी कट ऑफ लिस्ट में 0.25-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

लिस्ट जारी होने के बाद मंगलवार से अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन शुरू हो जाएंगे. दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के पास कई कोर्सेज में एडमिशन का मौका है.  दूसरी लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स, इकनॉमिक्स, फिजिक्स और मैथ्स जैसे कोर्सेज की कट ऑफ में कमी आई है, इसलिए स्टूडेंट्स  इन कोर्सेज में कैंपस और ऑफ कैंपस के कई कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं.

Advertisement

इकनॉमिक्स (ऑनर्स) की पहली लिस्ट में कट ऑफ काफी ज्यादा गई थी. दूसरी लिस्ट में कई कॉलेजों ने इकनॉमिक्स (ऑनर्स) की कट ऑफ 95 फीसदी गई है. वहीं श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में पहली लिस्ट में इकनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स की सीटें नहीं भरी गई थीं, इकनॉमिक्स (ऑनर्स) के लिए SRCC ने दूसरी कट ऑफ में 0.50 फीसदी की कमी की है.

अगर आप बीकॉम (ऑनर्स) करना चाहते हैं तो दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में आपके लिए ऑप्शन है. बीकॉम के लिए हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, एलएसआर कॉलेज, रामजस कॉलेज, गार्गी कॉलेज, वैंकेटेश्वर कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज एआरएसडी, श्री अरबिंदो कॉलेज, श्याम लाल कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज में आपके पास एडमिशन का मौका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement