दिल्ली: शहादरा में मुठभेड़, पुलिस ने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर को किया गिरफ्तार

दिल्ली के शहादरा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई.

Advertisement
पकड़ा गया बदमाश (फोटो-चिराग गोठी) पकड़ा गया बदमाश (फोटो-चिराग गोठी)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

  • दिल्ली में मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार
  • एक बदमाश के पैर में लगी गोली

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध की वारदातें सामने आ रही हैं. अब दिल्ली के शहादरा में मुठभेड़ की घटना सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई.

दिल्ली के शहादरा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. दोनों ही बदमाश कॉन्ट्रैक्ट किलर हैं. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम ताज मोहम्मद (21) और लियाकत अली(48) है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के द्वारका में सोमवार सुबह पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में कपिल सांगवान के करीबी कुलदीप राठी को गोली लगी है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन और दिल्ली-एनसीआर में किडनैपिंग के कई मामले दर्ज हैं. कई केस में वह मोस्ट वांटेड भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement