जमीन से आसमान तक कवच में दिल्ली

देश 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दौरान दिल्ली किले में तब्दील हो चुकी है. राजपथ पर पहली बार कोई विदेशी सेना हमारी सेना के साथ परेड भी करने वाली है.

Advertisement
दिल्ली में चप्पे चप्पे पर तैनात हैं हमारे जांबाज दिल्ली में चप्पे चप्पे पर तैनात हैं हमारे जांबाज

विकास वशिष्ठ

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

देश 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राजपथ पर पहली बार कोई विदेशी सेना हमारी सेना के साथ परेड करने वाली है. आतंकी अलर्ट के बीच दिल्ली जमीन से आसमान तक कवच में तब्दील हो चुकी है. राजधानी में सवा लाख से ज्यादा जवान तैनात हैं. ताकि गणतंत्र की आन-बान-शान पर कोई नजर भी टेढ़ी न कर सके.

सात लेयर की है सुरक्षा
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद इस गणतंत्र के खास मेहमान हैं. उनकी सुरक्षा के लिए पिछली बार से भी ज्यादा कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस, एनएसजी कमांडो, सुरक्षा एजेंसियां, एयरफोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स सहित सात लेयर की सुरक्षा दी गई है.

Advertisement

परेड सुबह 10 बजे से
राजपथ पर समारोह के दौरान आसमान की पहरेदारी में सेना के चार हेलिकॉप्टर उड़ान भरते रहेंगे. परेड सुबह 10 बजे से शुरू होगी. राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर बीएसएफ की 7 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. दिल्ली से सटे बॉर्डर के इलाकों में रातभर तगड़ी चेकिंग चलती रही.

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री ने दिया यह संदेश

और सुरक्षा ऐसी...

  • दिल्ली में 1.23 लाख जांबाज तैनात.
  • परेड रूट पर 15 हजार सीसीटीवी लगे.
  • सात लेयर का बनाया सुरक्षा चक्रव्यूह.
  • नो फ्लाइंग जोन में भी सख्त पहरेदारी.
  • संदिग्ध को देखते ही मार गिराने के आदेश
  • बेड़े में 10 (LMG) लाइट मशीन गन शामिल.
  • जांबाजों के हाथों में एंटी एयरक्राफ्ट गन भी दी.
  • दुश्मन को 2 किमी दूर ही ढेर करने के निर्देश.
  • राजपथ के इर्द-गिर्द 45 इमारतों पर जवान तैनात.
  • ट्रैफिक पुलिस के जवानों को 1000 रिवॉल्वर दी.

100 मिनट तक कोई लैंडिंग या टेक ऑफ नहीं
सुबह 10 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक दिल्ली एयरपोर्ट से न तो कोई फ्लाइट टेक ऑफ करेगी और न ही कोई फ्लाइट लैंड करेगी. गणतंत्र दिवस पर इस बार दिल्ली में है अभूतपूर्व सुरक्षा है. क्योंकि इस बार दिल्ली में आतंकवाद के खिलाफ दो बड़ी ताकतें एकसाथ मौजूद रहने वाली हैं.

Advertisement

जानिए, राजपथ पर इस बार कौनसी 12 नई चीजें दिखेंगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement