दिल्ली-NCR में पारा गिरा, दो दिनों तक रुक रुक कर होगी बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक रुक कर बारिश होती रहेगी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

अब तक सर्दी में भी गर्मी का एहसास कर रहे दिल्लीवासियों के लिए यह गुड न्यूज है. सर्दी ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. लेकिन अचानक बढ़े इस ठंड ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है. शनिवार सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे पारा और भी गिर गया. हवा में नमी बनी हुई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में रुक रुक कर बारिश होती रहेगी.

शिमला और इसके नजदीकी इलाकों में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. हिमाचल की निचली पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

अगले 48 घंटे होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. 48 घंटों तक यूपी, बिहार उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और अंडमान निकोबार के कुछ हिस्सों में बारिश होने का अनुमान हैं.

हरियाणा में ठंड से ठिठुरे लोग
हरियाणा के कुरूक्षेत्र में तापमान में 5 से लेकर 10 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. ठंठ से ठिठुरते बेघरों की मदद के लिए रेडक्रॉस ने पहल करते हुए जनता से गर्म कपड़े दान करने की अपील की है.

मौसम की मार, रुलाएगा प्याज
बिना मौसम बरसात से प्याज और सब्जियों की पैदावार पर बुरा असर पड़ेगा. इसकी वजह से प्याज के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. फलों की फसल भी बर्बाद हो गई है. नासिक में पिछले दो दिनों में हुई बारिश और ओले से अंगूर, अनार, पपीता, चीकू की फसल पर असर पड़ा है.

Advertisement

अच्छी होगी गेहूं की पैदावार
कृषि वैज्ञानिकों का मानना है कि हल्की बूंदाबांदी से गेहूं और चना की खेती अच्छी होगी. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वो अच्छे से फसल की सिंचाई करें ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे. जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, गेंहू के फसल को फायदा होगा.

दक्षिण भारत में भी बारिश
उत्तर के साथ-साथ दक्षिण भारत के कई इलाकों में भी बारिश हुई है. कर्नाटक के दावनगर जिले के डोबाभाटी इलाके में पिछले 24 घंटों में103 मिमी बारिश दर्ज की है. कर्नाटक के कई इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement