दिल्ली में एक परिवार के 7 सदस्यों को टीबी, घर के मुखिया की हुई मौत

देश की राजधानी दिल्ली में टीबी से कोई मौत हो तो इससे गंभीर बात क्या हो सकती है. और भी गंभीर बात यह कि एक ही परिवार के 7 लोग इस बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें इलाज भी नसीब नहीं.

Advertisement
टीबी से पीड़ित परिवार के सदस्य (फोटो-रामकिंकर सिंह) टीबी से पीड़ित परिवार के सदस्य (फोटो-रामकिंकर सिंह)

राम किंकर सिंह / aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

बिहार के एक हंसते खेलते परिवार पर पांच साल पहले टीबी ने ऐसा वार किया कि उसके बाद परिवार संभल नहीं सका.  इस बीमारी ने परिवार के एक एक सदस्य को अपनी चपेट में ले लिया. परिवार का मुखिया घर का सारा खर्चा चल रहा था और रोजी रोटी का इंतजाम कर रहा था.  इस बीच शनिवार को बीमारी से जूझ रहे परिवार के मुखिया की मौत हो गई.

Advertisement

बिहार के बेगूसराय निवासी कारपेंटर राम नारायण शर्मा साल 1985 में दिल्ली आए थे. यहां पुल प्रह्लादपुर के वीपी सिंह कैंप में पत्नी उर्मिला देवी, तीन बेटी और दो बेटों के साथ रहते थे. परिवार का खर्चा सही ढंग से निकल जाया करता था. इसी बीच करीब पांच साल पहले टीबी ने उनके परिवार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया.

रामनारायण की पत्नी उर्मिला देवी ने कहा कि परिवार में सबसे पहले बेटी को टीबी हुआ था. उसके बाद कई जगह इलाज कराना शुरू कर दिया गया.  उसके बाद बेटा सुनील (21) , पति रामनरायण (51) , मंझली बेटी रिंकी (18), छोटी बेटी सिंकी (16), बड़ा बेटा कमल किशोर (30)  को भी टीबी ने चपेट में ले लिया. बड़ा बेटा कमल अपने पिता के काम में  हाथ बटाने लगा था लेकिन बीमारी की वजह से वह भी काम से छूट गया.

Advertisement

उधर कैंप के प्रधान एस एम प्रसाद ने बताया कि सीएम और डीएम सभी को इस मामले में चिट्टी लिख चुके हैं लेकिन अभी तक हेल्थ से जुड़ा कोई एनजीओ सामने नहीं आया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 6 महीने के मुफ्त राशन की व्यवस्था तो कर दी पर मुफ्त इलाज के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जहमत नहीं उठाई गई है.  4000 रुपए सरकार की तरफ से मिले हैं. सरकार इस बीमारी पर करोड़ों रुपए सालाना खर्च करने का दावा करती आई है लेकिन इन दावों के बीच अब भी राजधानी दिल्ली में ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें इस बीमारी के इलाज के लिए दर-दर ठोकरें खानी पड़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement