दिल्ली: थाने पहुंच महिला ने दर्ज कराई रेप की शिकायत

देश की राजधानी को नई सरकार तो मिल गई, लेकिन अपराधियों का तांडव नहीं थम रहा. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए कई ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी महिलाओं के साथ छेड़खानी और रेप जैसी वारदात नहीं रुक रही है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

देश की राजधानी को नई सरकार तो मिल गई, लेकिन अपराधियों का तांडव नहीं थम रहा. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए कई ऐलान कर चुकी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद भी महिलाओं के साथ छेड़खानी और रेप जैसी वारदात नहीं रुक रही है.

ताजा मामला दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है, जहां शनिवार को एक महिला ने रेप की शिकायत कराई है. पीड़ित महिला ने खुद ही वसंत कुंज थाने में पहुंच कर वारदात की शिकायत दर्ज कराई. महिला ने अपने एक जानकार पर ही ये आरोप लगाए हैं.

Advertisement

पीड़ित महिला ने जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके मुताबिक आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार करता रहा. पीड़ित महिला एक अखबार के दफ्तर में काम करती है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को भी दिल्ली की सड़क पर चलती कार में एक अफ्रीकी मूल की महिला के साथ गैंगरेप हुआ था. बदमाशों ने गैंगरेप के बाद पीड़ित महिला को चलती कार से फेंक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement