रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर का काम आखिरकार 10 सालों के लंबे इंतज़ार के बाद एमसीडी का एक प्रोजेक्ट पूरा होता दिख रहा है. पिछले एक दशक से एमसीडी इस पर काम कर रही है.
गुरुवार को उत्तरी दिल्ली की नई मेयर प्रीति अग्रवाल और स्थानीय पार्षद और स्थायी समिति सदस्य जयप्रकाश ने गुरुवार को बन रहे रानी झांसी फ्लाईओवर का निरीक्षण किया. इनके साथ नार्थ एमसीडी के अधिकारियों का दल भी था.
इस मौके पर मेयर प्रीति अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा की इस फ्लाईओवर का काम अक्टूबर 2017 तक पूरा कर लिया जाए. दिल्ली वालों को ये फ्लाईओवर एमसीडी की तरफ से दीवाली का तोहफा होगा.
मेयर ने इस दौरान तीस हजारी के पास कास्टिंग यार्ड और बर्फखाना कंस्ट्रक्शन साइट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कंस्ट्रक्शन में और ज्यादा लेबर लगाने को कहा, ताकि काम जल्दी पूरा किया जा सके.
पुलबंगश इलाके में रेलवे को भी काम करना है ताकि फ्लाईओवर बन जाने के बाद कोई समस्या नहीं आए. इसके लिए अधिकारियों ने बताया कि रेलवे जुलाई अंत तक काम कर लेगा, जिसके बाद निगम अपना काम पूरा कर पाएगा.
वरदान होगा ये फ्लाईओवर
रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर फिल्मिस्तातान और इसके आसपास के इलाकों में रहने वालों के लिए वरदान साबित होगा. इसके पूरा हो जाने के बाद आईएसबीटी से धौलाकुआं की दूरी तो घटेगी ही यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिल जाएगा.
इस फ्लाईओवर के बनने से करोल बाग, शक्ति नगर, गुलाबी बाग, सदर बाजार, पहाड़गंज और आज़ाद मार्किट में रहने और व्यापार करने वाले सीधे आईएसबीटी कश्मीरी गेट और मोरी गेट जा सकेंगे.
रवीश पाल सिंह