प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से बोले कमिश्नर- ये परीक्षा-अपेक्षा-प्रतीक्षा की घड़ी

प्रदर्शन कर रहे जवानों से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बात की और उनसे वापस अपनी ड्यूटी लौटने पर अपील की. अमूल्य पटनायक ने कहा कि ये हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है.

Advertisement
दिल्ली में जारी है पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन (फोटो: IANS) दिल्ली में जारी है पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन (फोटो: IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

  • वकीलों के खिलाफ पुलिसकर्मियों का प्रदर्शन
  • कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने ड्यूटी पर लौटने को कहा
  • वकीलों पर एक्शन की मांग कर रहे हैं जवान

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच तीस हजारी कोर्ट में हुआ विवाद अब बड़ा रूप ले चुका है. दिल्ली पुलिस के जवानों ने मंगलवार को मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और इस मामले में कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे जवानों से दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बात की और उनसे वापस अपनी ड्यूटी लौटने पर अपील की. अमूल्य पटनायक ने कहा कि ये हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस के साथियो, आपसे अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. मुझे पूरा विश्वास है कि आप शांति बनाए रखेंगे, पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस के लिए परीक्षा की घड़ी है. दिल्ली पुलिस के लिए चुनौतियां हमेशा देखते आए हैं, कई तरह की सिचुएशन देखते आए हैं. पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनको हमने अच्छी तरह संभाला है.’

उन्होंने कहा, ‘अभी की स्थिति पहले से सुधर रही है, इस स्थिति को हम परीक्षा की तरह मानें और हमें जो जिम्मेदारी दी गई है और कानून को हम संभालें और कानून के रखवाले की तरह बर्ताव रखें. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम इस स्थिति को सही तरह से निपटाएंगे. ये हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है, सरकार और जनता की तरफ से अपेक्षा रखी जाती है.’

Advertisement

अमूल्य पटनायक बोले, ‘जैसे हम कानून को अभी तक संभालते आए हैं, वैसे ही आगे भी बढ़ाए. परीक्षा की घड़ी है, अपेक्षा की भी घड़ी है और ये प्रतीक्षा की भी घड़ी है. एक इन्क्वायरी बैठी है और इसमें पूरी निष्पक्षता के साथ जांच होगी इसके लिए हमें इंतजार करना चाहिए. जो भी हमले हुए हैं उनमें कानूनी कार्रवाई हो रही है. हमें भूलना नहीं चाहिए कि हम कानून के रखवाले हैं, आप लोगों से अपील है कि आप ड्यूटी पर वापस जाएं.’

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के जवानों की मांग है जिन वकीलों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया है उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. इसी को लेकर दिल्ली मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement