दिल्ली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा इनसे लूट का सामान खरीदने वाले एक ज्वेलर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला है कि चीनू और कालरा चलती गाड़ी की बोनट पर केमिकल डालते थे, जिससे बोनट से धुआं निकलने लगता. गाड़ी में आग लगने के डर से चालक गाड़ी से उतर जाता है. उसी दौरान ये लोग गाड़ी में रखे कीमती सामान को लेकर फरार हो जाते.
आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 24 लाख रुपये की ज्वेलरी और वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल की जाने वाली एक स्कूटी भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों के नाम चीनू, कन्हैया और दिलीप कालरा हैं.
चीनू और कन्हैया अंबेडकर नगर स्थित मदनगीर के रहने वाले हैं. वहीं, कालरा मदनगीर में ज्वेलरी की दुकान चलाता है और साकेत में रहता है.
ये भी पढ़ें- 92 साल की महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद जो कीमती सामान इनके हाथ लगता वो उसे दिलीप कालरा को बेचते थे. कभी-कभी ये गुलेल का भी इस्तेमाल कर वारदात को अंजमा देते थे. फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
अनुज मिश्रा