दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया शातिर, पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शातिर बदमाश को एक रेस्टोरेंट में कथ‍ित एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है. शनिवार देर रात यह एनकाउंटर राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में हुआ. हालांकि मारे गए बदमाश की पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक शातिर बदमाश को एक रेस्टोरेंट में कथ‍ित एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है. शनिवार देर रात यह एनकाउंटर राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में हुआ. हालांकि मारे गए बदमाश की पत्नी ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस पर जानबूझ कर हत्या करने का आरोप लगाया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि धोखाधड़ी के कई केसों में आरोपी मनोज, इलाके के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आ रहा है.

Advertisement

सूचना मिलते ही एक्शन में आए स्पेशल सेल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन जैसी ही पुलिस टीम पर मनोज की नजर पड़ी, उसने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने बचाव में जवाबी फायरिंग की जिसमें मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया.

पुलिस उसे लेकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मनोज को काफी दिनों से ढूंढ़ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement