दिल्ली पुलिस ने जफरुल इस्लाम को भेजा नोटिस, कहा- जमा करें लैपटॉप

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम को मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस के स्पेशल सेल के पास जमा कराने को कहा गया है.

Advertisement
दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम (फोटो-फेसबुक) दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम (फोटो-फेसबुक)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

  • मोबाइल या लैपटॉप जमा कराने को नोटिस
  • जफरुल इस्लाम के खिलाफ दर्ज किया है केस

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरुल इस्लाम को मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस के स्पेशल सेल के पास जमा कराने को कहा गया है. नोटिस भेज कर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 मई से पहले तक वो मोबाइल या लैपटॉप स्पेशल सेल के पास जमा कराने को कहा है जिससे उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Advertisement

असल में, जफरुल इस्लाम ने गत 28 अप्रैल को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था. इसे लेकर उनके खिलाफ 30 अप्रैल को राजद्रोह की धाराओें के तहत मामला दर्ज किया गया था.

बता दें कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करके फंसे जफरुल इस्लाम खान अब दिल्ली हाईकोर्ट अग्रिम जमानत अर्जी लगाई है, जिस पर 12 मई को सुनवाई हो सकती है. सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर जफरुल इस्लाम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने राजद्रोह का मामला दर्ज किया है और उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

क्या है मामला

असल में, जफरुल इस्लाम खान ने 28 अप्रैल को ट्विटर और फेसबुक पर लिखा था कि भारत में मुसलमानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अभी तो भारत में रह रहे मुसलमानों ने लिंचिंग और नफरती अभियानों की शिकायत अरब देशों से नहीं की है. अगर उनको ऐसा करने के लिए मजबूर किया जाता रहा, तो भारत की परेशानियां बढ़ सकती है.

Advertisement

जफरुल इस्लाम खान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुवैत को भारतीय मुसलमानों के साथ खड़े होने के लिए धन्यवाद भी दिया था. सोशल मीडिया पर अपने इस बयान के चलते जफरुल इस्लाम लोगों के निशाने पर हैं. उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और सांप्रदायिकता बढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा है. जफरुल इस्लाम खान को लोग देशद्रोही करार दे रहे हैं. हालांकि जफरुल इस्लाम खान अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने FB पर लिखा- जमातियों के साथ कैदियों जैसा सुलूक हो रहा

जफरुल इस्लाम ने कहा था कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था. वहीं, 11 मई को जफरुल इस्लाम को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष पद से हटाने के लिए लगाई गई याचिका पर भी सुनवाई होनी है. यह याचिका वकील अलख आलोक श्रीवास्तव की तरफ से दायर की गई है.

इसे भी पढ़ेंः 28 दिन से क्वारनटीन कैंप में जमाती, अल्पसंख्यक आयोग ने जताई आपत्ति

इस याचिका में कोर्ट से अपील की गई कि जफरुल इस्लाम खान को पद से हटाने के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल को आदेश दिया जाए. याचिका में कहा गया कि जफरुल इस्लाम खान ने देश विरोधी और नफरत फैलाने वाले बयान सोशल मीडिया पर दिए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का सिर झुका है. अब 11 और 12 मई को दिल्ली हाईकोर्ट में दोनों याचिकाओं पर होने वाली सुनवाई जफरुल इस्लाम खान के लिए बेहद अहम होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement