राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से नोट बंदी के चलते लंबी कतारें बैंकों के बाहर दिखना आम हो गया है. जब से सरकार ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन लगेगी तभी से बैंकों के बाहर सीनियर सिटीजन के लिए अलग से लाइन लगनी शुरु हो गई है.
इसी कड़ी में आज दिल्ली के चांदनी चौक में SBI बैंक की सर्वर में कुछ प्रॉब्लम आ गई थी ऐसे में बाहर इंतजार करते हुए जब बुजुर्ग थक गए तो वह लोग चिल्लाने लगे.
जो वरिष्ठ नागरिक पुलिस वालों के कहने पर बैठ रहे थे उनके लिए वह जगह बना रहे थे, जो पुलिस वालों के कहने पर नहीं बैठ रहे थे पुलिस वाले उनसे रिक्वेस्ट करते दिखे और कहा कि चाचा गर्मी हो रही है गिर जाओगे बैठ जाओ. थोड़ी देर के बाद में बैंक की तरफ से सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए पानी पीने की व्यवस्था की गई.
लव रघुवंशी