दिल्ली के तीमारपुर इलाके में कई टुकड़ों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक के शव को तकिए के कवर और प्लास्टिक की थैली में भरकर फेंका गया था. पुलिस मौके पर पहुंच शव के बाकी हिस्सों को तलाशते हुए उसकी शिनाख्त करने में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह बुराड़ी और वजीराबाद रिंग रोड के बीच एक युवक के सिर और हाथ-पैर मिलने से सनसनी फैल गई. सिर और हाथ एक तकिए के कवर और प्लास्टिक की थैली में सड़क किनारे पड़े थे. एक ऑटो चालक ने शव के टुकड़ों को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी.
जिसके बाद पुलिस ने मौके से कुछ ही दूरी पर युवक का कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया. युवक के शरीर का बाकी हिस्सा अभी तक नहीं मिल पाया है. पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की कहीं और हत्या कर शव के टुकड़ों को यहां फेंका गया है. शव के टुकड़ों को देखने के बाद पुलिस यह भी शक जता रही है कि शव फेंकने से पहले उसे फ्रीजर में डाला गया होगा.
नॉर्थ दिल्ली के एडिशनल डीसीपी हरिन्दर कुमार सिंह ने बताया कि शरीर के कटे हुए अंगों को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव के बाकी हिस्सों की तलाशी में जुटी हुई है. साथ ही पुलिस की एक टीम बुराड़ी-वजीराबाद रिंग रोड में लगे निजी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
चिराग गोठी