दिल्लीः कॉंस्टेबल की हत्या मामले में तीन संदिग्ध हिरासत में

कॉंस्टेबल आनंद सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों से कड़ी पूछताछ जारी है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement
कॉंस्टेबल हत्या मामले में तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी कॉंस्टेबल हत्या मामले में तीनों संदिग्धों से पूछताछ जारी

चिराग गोठी / राहुल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

कॉंस्टेबल आनंद सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. तीनों से कड़ी पूछताछ जारी है. फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो इस बात की बड़ी आशंका है कि कॉंस्टेबल आनंद सिंह की हत्या में इन्हीं तीनों का हाथ हो. तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रही है. पर्याप्त साक्ष्य मिलते ही तीनों को गिरफ्तार किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि बीते शनिवार शाहबाद डेरी थाने में तैनात कॉंस्टेबल आनंद सिंह की तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. तीनों बदमाश एक महिला से लूटपाट कर रहे थे. आनंद सिंह ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तभी बदमाशों ने आनंद सिंह को गोली मार दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement