दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े नोट बनाने वाले ठग

दिल्ली में दो ऐसे शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जो सादे कागज के नोट बनाने का दावा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 81 हजार रुपये के नए नोट बरामद किए हैं.

Advertisement
नोट बनाने का ढोंग कर ठगते थे दोनों शातिर ठग नोट बनाने का ढोंग कर ठगते थे दोनों शातिर ठग

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

दिल्ली में दो ऐसे शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जो सादे कागज के नोट बनाने का दावा कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे. दिल्ली पुलिस पिछले दो महीने से आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से 81 हजार रुपये के नए नोट बरामद किए हैं.

गिरफ्त में आए शातिर ठगों के नाम अब्दुल रसूल और वहीदुल रहमान हैं. अब्दुल रसूल मुंबई और वहीदुल रहमान दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, 1 जनवरी को संगम विहार इलाके में एक शख्स ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था.

Advertisement

शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी सफेद कागज के टुकड़े को नया नोट बनाने का दावा करते थे और फिर केमिकल आदि का इस्तेमाल कर ट्रिक से नया नोट बनाकर शिकार को अपने झांसे में लेकर उसे ठगते थे. आरोपी आधी कीमत में नए नोट देने की बात कहकर लोगों से रकम ऐंठ लेते थे.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अभी तक आधा दर्जन वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में भी कई लोगों को ठग चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement