दिल्ली: कैब ड्राइवर ने महिला अधिकारी और बेटी से की बदसलूकी, गिरफ्तार

केंद्रीय मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर की अधिकारी और उनकी बेटी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और बाद में उन्हें बीच रास्ते पर धमका कर कैब से उतारने के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:54 AM IST

केंद्रीय मंत्रालय में संयुक्त सचिव स्तर की अधिकारी और उनकी बेटी से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने और बाद में उन्हें बीच रास्ते पर धमका कर कैब से उतारने के आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 28 वर्षीय कैब ड्राइवर पर आरोप है कि उसने एक एप आधारित टैक्सी सर्विस से रजिस्टर्ड होने का नाटक किया था.

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम को घटी जब अधिकारी और उनकी 18 वर्षीय बेटी दक्षिण पूर्व दिल्ली में एक दिवाली मेले से लौट रही थीं. दोनों ने नई दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित अपने आवास जाने के लिए ऐप आधारिक कैब बुक की. यात्रा के दौरान उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी तेज नहीं चलाने और जीपीएस सुविधा का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया क्योंकि वह गलत सड़कें ले रहा था.

Advertisement

रात में बीच सड़क उतारकर भागा
जांच में पता चला कि उसके पास कोई जीपीएस उपकरण नहीं है जिसे लेकर मां-बेटी और ड्राइवर के बीच बहस हुई. पुलिस ने बताया कि बहस के दौरान प्रवीण नामक ड्राइवर ने कथित तौर पर दोनों के साथ बदसलूकी की और जब चीजें नियंत्रण से बाहर हो गई तो उसने दोनों को रात के करीब नौ बजे निजामुद्दीन क्षेत्र के पास कैब से नीचे उतार दिया. दोनों ने बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चालक का पता लगाया और उसे पुलिस थाने ले आई.

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला कि चालक संबंधित टैक्सी सेवा से रजिस्टर्ड नहीं था जिसकी कैब वह चला रहा था. पुलिस ने बताया कि उसे आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement