दिल्लीः अब धौलाकुआं से एयरपोर्ट पहुंचिए नॉन-स्टॉप

आपको बता दें कि इस सड़क का रोज़ाना लाखों लोग एयरपोर्ट, गुड़गांव और राजस्थान जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क पर यातायात का दबाव बेहद ज्यादा रहता है, लेकिन इस सड़क पर धौलाकुआं से लेकर एयरपोर्ट के बीच 3 रेड लाइट के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है.

Advertisement
धौलाकुआं से लेकर एयरपोर्ट के बीच 3 रेड लाइट के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है. धौलाकुआं से लेकर एयरपोर्ट के बीच 3 रेड लाइट के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है.

नंदलाल शर्मा / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और हवाई सफर करने के लिए एयरपोर्ट या गुड़गांव जाते हैं तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है. अगले कुछ महीनों में अब इस रास्ते पर रोज़ाना लगने वाले जाम से निजात मिलने जा रही है. दरअसल धौलाकुआं से आईजीआई एयरपोर्ट तक नेशनल हाइवे-8 को सिग्नल फ्री बनाने की योजना को हरी झंडी मिल गई है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी खुद 14 अगस्त को इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि इस सड़क का रोज़ाना लाखों लोग एयरपोर्ट, गुड़गांव और राजस्थान जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं, जिससे सड़क पर यातायात का दबाव बेहद ज्यादा रहता है, लेकिन इस सड़क पर धौलाकुआं से लेकर एयरपोर्ट के बीच 3 रेड लाइट के कारण यहां हमेशा जाम की स्थिति रहती है.

अब नई योजना के मुताबिक इन तीनों रेड लाइटों को हटाकर यहां फ्लाइओवर और अंडरपास बनाए जाएंगे ताकि गाड़ियां बिना रुके चल सके. रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए 13 एकड़ ज़मीन NHAI को देने की हामी भर दी है. परियोजना की कुल लागत 260 करोड़ रुपए के करीब होगी. अक्टूबर 2017 में योजना पर काम शुरु होगा और अगले 18 महीनों में इसके पूरा होने के आसार है.  

क्या है योजना

योजना के मुताबिक मेट्रो स्टेशन के सामने एनएच-8 के साथ स्टेशन रोड के जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाया जाएगा. यहां एक फ्लाईओवर बनाया जाएगा, जिससे गुड़गांव से दिल्ली आने वाला ट्रैफिक फ्लाईओवर के ऊपर से सीधे धौलाकुआं की ओर आ सकेगा. यहां बने फुटओवर ब्रिज को थोड़ा आगे बनाया जाएगा, जिससे मेट्रो स्टेशन आने जाने वाले उसका इस्तेमाल कर सकें.

Advertisement

इसके अलावा धौलाकुआं से परेड रोड तक की सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा. योजना में इस सड़क को चार लेन का बनाना प्रस्तावित है, जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक आसानी से चल सके. यहां एक अंडरपास भी प्रस्तावित है जिससे दिल्ली से परेड रोड जाने वाला ट्रैफिक सुचारु रूप से बिना रुके चल सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement