दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर कवरट ली है. सोमवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है. दिल्ली में तेज हवा चल रही है. इस वजह से वायु प्रदूषण में गिरावट आई है, लेकिन अभी भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) खराब स्तर पर है.
आनंद विहार में एक्यूआई 188, पंजाबी बाग में 190, गाजियाबाद के वसुंधरा 188, मुंडका में 178 और नोएडा सेक्टर-62 में 182 रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, दिल्ली में मौसम साफ है, लेकिन उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के शीतलहर है. इसका असर दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. दिल्ली आने वाली 15 ट्रेनें 6 घंटे तक लेट चल रही हैं.
इससे पहले सोमवार को गाजियाबाद के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 और दिल्ली के बवाना में एक्यूआई 422 रिकॉर्ड किया गया, जो खतरनाक स्तर है. इसके अलावा आनंद विहार में एक्यूआई 238, मुंडका में 257, ओखला में 241, पटपड़गंज में 207, नोएडा सेक्टर-62 में 286, ग्रेटर नोएडा में 286 और गुरुग्राम में 218 दर्ज किया गया.
इस बीच, कोहरे और ठंड की मार से मंगलवार को दिल्ली आ रहीं 15 ट्रेनें लेट हैं. रेलवे के मुताबिक, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, मालदा नई दिल्ली-फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.45 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस ढाई घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3.45 घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1.45 घटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 1.30 बजे, वास्को-हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस 1.45 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्स्प्रेस 6 घंटे, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही हैं.
रोहित मिश्रा