अब केजरीवाल के मंत्री ने लिखा खुला खत, चिकनगुनिया और डेंगू पर राजनीति न करने की अपील

दिल्ली में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया के कहर के बीच केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने राजनीतिक पार्टियों और दिल्ली की जनता से अपील करते हुए एक ओपन लेटर लिखा है.

Advertisement
कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा

पंकज जैन / रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

दिल्ली में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया के कहर के बीच केजरीवाल सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने राजनीतिक पार्टियों और दिल्ली की जनता से अपील करते हुए एक ओपन लेटर लिखा है. दिलचस्प बात ये है कि कल तक नगर निगम को कोसने वाले कपिल मिश्रा आज एकजुट होकर का करने की बात कर रहे हैं. ये एक अच्छी पहल है लेकिन सवाल उठता है कि मौत के बाद ही सरकार और उनके मंत्री नींद से क्यों जागते हैं?

Advertisement

कपिल मिश्रा ने 'जीतेगी दिल्ली' का नारा देते हुए लिखा है कि आज दिल्ली के हर घर में कोई न कोई बीमार है. अब हम सबके सामने दो ही रास्ते है. उन्होंने लिखा कि हम एक-दूसरे से लड़ते रहे, ब्लेम गेम करते रहे और हमारे अपने दिल्ली वाले परेशान होते रहे. दिल्ली सरकार, MCD , LG और केंद्र के बीच में इन दीवारों में फंसे रहे.

पढ़ें कपिल मिश्रा का ओपन लेटर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement