मेट्रो ने फीका किया दिल्ली वालों का क्रिसमस संडे

रविवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली की सड़कों पर चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. सड़क पर जबर्दस्त ट्रैफिक था तो हमेशा साथ निभाने वाली मेट्रो भी धोखा दे गई. दिल्ली के अधिकतर मेट्रो स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ लगी ट्रेनों की रफ्तार थम गई, द्वारका से नोएडा वैशाली रूट का बुरा हाल रहा.

Advertisement
राजीव चौक मेट्रो राजीव चौक मेट्रो

अंकित यादव / सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

रविवार को क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए दिल्ली की सड़कों पर चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. सड़क पर जबर्दस्त ट्रैफिक था तो हमेशा साथ निभाने वाली मेट्रो भी धोखा दे गई. दिल्ली के अधिकतर मेट्रो स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ लगी ट्रेनों की रफ्तार थम गई, द्वारका से नोएडा वैशाली रूट का बुरा हाल रहा.

दिल्ली के सेंट्रल कनॉट प्लेस में तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने वाली लाईन सीढ़ियों से बाहर रोड तक लग गई. इन सबके पीछे मेट्रो का मेंटेनेंस भी था. दिल्ली मेट्रो ने रविवार 25 दिसंबर को मेंटेनेंस कार्य के लिए चुना था. मेट्रो की एडवायजरी में भी बताया गया था कि दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक यमुना बैंक से लेकर इंद्रप्रस्थ तक सिंगल लाइन में ही चल पाएगी यानी द्वारका से नोएडा/वैशाली लाइन प्रभावित रहेगी.

Advertisement

भले ही ये बताया गया था कि दोपहर 3 बजे के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा, लेकिन देर शाम तक मेट्रो स्टेशनों में जबर्दस्त भीड़ बनी रही. मेट्रो देरी से चलती रही. मेंटेनेंस के दौरान का लोड शाम तक भी नहीं उतर सका. पालिका बाजार मेट्रो स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी खराब होने से मुसीबत और बढ़ गई. लोगों ने बताया कि वो क्रिसमस मनाने के लिए निकले थे, पर 30 मिनट के रूट में तीन-तीन घंटे लग गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement