मेट्रो किराए में बढ़ोतरी का हर तरफ विरोध हो रहा है और यह विरोध मंगलवार को डीएमआरसी के मुख्यालय मेट्रो भवन तक पहुंच गया. छात्र संगठन एबीवीपी ने मेट्रो भवन पहुंचकर मेट्रो किराए में बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उधर AAP विधायक अलका लांबा ने भी मेट्रो से ट्रेवल किया और लोगों से परेशानी पूछती नजर आईं.
धरने पर बैठ गए एबीवीपी कार्यकर्ता
मेट्रो भवन परिसर में दाखिल होते ही एबीवीपी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए मेट्रो भवन के गेट को बंद कर दिया गया था, लेकिन कार्यकर्ताओं ने ताला तोड़ दिया और इमारत परिसर में दाखिल हो गए. थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं को बलपूर्वक मेट्रो भवन परिसर से खदेड़ा गया. किराया बढ़ने पर ABVP दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट पास शुरू करने की मांग कर रही है.
एक ही साल में 7 रुपए से 17 रुपए का हुआ टिकट
बढ़ोतरी के पहले ही दिन आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने मेट्रो में सफर किया. लांबा जोरबाग से विधानसभा तक मेट्रो में पहुंची. अलका ने बताया कि वो अक्सर मेट्रो से सफर करती हैं. अलका ने बताया कि आज से उन्हें जोर बाग से विधानसभा तक 17 रुपए के 27 रुपए देने पड़ेंगे. चांदनी चौक से विधायक अलका ने बताया कि एक ही साल में 7 रुपए की टिकट 17 और अब 27 रुपए की हो गई है.
बिगड़ गया परिवार का बजट
विधानसभा स्टेशन पर मौजूद एक महिला से अलका लांबा ने पूछा- 'क्या यह सही है कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक साल में दूसरी बार किराया बढ़ा दिया?' महिला ने जवाब दिया कि वो मेट्रो किराया बढ़ोतरी से खुश नहीं है क्योंकि अब उन्हें 18 रुपए की बजाय 28 रुपए खर्च करना होगा. महिला ने बताया कि उनके परिवार में 4 सदस्य मेट्रो से रोजाना ट्रेवल करते हैं और परिवार का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है.
मेट्रो की जगह बस से करेंगे सफर
एक तरफ राजनीति करने वाले विरोध करते रहे तो आम जनता ने मेट्रो से ट्रेवल करना ही बंद कर दिया. कॉलेज की पढ़ाई कर रहे तरुण रोजाना आजादपुर मेट्रो स्टेशन से लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन तक आना-जाना करते हैं. लगातार बढ़ोतरी ने तरुण का बजट इस कदर बिगाड़ दिया कि वो अब बस से ट्रेवल करने की ठान चुके हैं. तरुण बताते हैं कि मेट्रो किराया बढ़ोतरी के बाद उनका मासिक खर्च 2 हजार 500 रुपए से अधिक का है जबकि 1 हजार 15 रुपए में वो डीटीसी बस से पूरे एक महीने तक सफर कर सकते हैं.
सुरभि गुप्ता / रवीश पाल सिंह / पंकज जैन