एमसीडी चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही अब उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद शुरु हो गई है. दिल्ली बीजेपी के मौजूदा पार्षदों के टिकट काटने के फैसले के बाद अब नजरें पार्टी की तरफ हैं कि नए चेहरे तलाशने की प्रक्रिया क्या होगी. साथ ही उम्मीदवारों के चयन का पैमाना कैसे तय किया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने इसकी तैयारी भी कर ली है. पार्टी के प्लान के मुताबिक प्रदेश इकाई के नियुक्त किए आब्जर्वर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर कार्यकर्ताओं का मूड टटोलेंगे और ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे. योजना के मुताबिक दिल्ली के चौदह जिलों में पार्टी के आब्जर्वर अगले दो-चार दिन में तय कर लिए जाएंगे. इन आब्जर्वर का काम अलग अलग जिलों में जाकर वहां के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करना होगा. मंडल और समिति स्तर पर ये ऑब्जर्वर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं के बारे में फीडबैक भी लेंगे. उम्मीदवारी की दावेदारी करने वाले नेताओं पर भी इन आब्जर्वर्स की नजर होगी.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी पहले ही कह चुके हैं कि इस बार उनका पार्षद पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर नए चेहरों की तलाश है. पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करने वालों को इस बार टिकट बंटवारे में तरजीह दी जाएगी.
पार्टी के एक नेता के मुताबिक 19 मार्च को बीजेपी रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन भी करने जा रही है. इस सम्मेलन में पार्टी ने करीब 60 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा है, जो बूथ स्तर पर चल रहे पार्टी के माइक्रो मैनेजमेंट से जुड़े हैं. इस सम्मेलन की तैयारी और सम्मेलन के दौरान मिलने वाला फीडबैक भी टिकट की दावेदारी में अहम रोल अदा करेगा.
कपिल शर्मा