मजे के लिए ड्रिंक के साथ पी गया लिक्विड नाइट्रोजन, पेट में हो गया बड़ा सा छेद!

दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने जोश-जोश में लिक्विड नाइट्रोजन पी लिया, जिसके बाद उसे गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाइट्रोजन पीने के बाद व्यक्ति के पेट में छेद हो गया. घटना दो महीने पहले की है और अब पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य में काफी सुधार है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

नंदलाल शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

आग से खेलना खतरे से खाली नहीं होता और पब में तो बिल्कुल भी नहीं. लिक्विड नाइट्रोजन से लेकर फायर शॉट्स तक हम सब पीने लगे हैं. लेकिन गैसों से खेलना जानलेवा हो सकता है. दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने जोश-जोश में लिक्विड नाइट्रोजन पी लिया, जिसके बाद उसे गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाइट्रोजन पीने के बाद व्यक्ति के पेट में छेद हो गया. घटना दो महीने पहले की है और अब पीड़ित व्यक्ति के स्वास्थ्य में काफी सुधार है.

Advertisement

हां, पेट में छेद हो गया!

जितना भयावह पढ़कर लग रहा है, उतना ही डॉक्टरों ने इसे बताया. डॉक्टरों के मुताबिक नाइट्रोजन पीने वाले व्यक्ति का पेट खुली किताब की तरह हो गया था.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल के व्यक्ति ने ड्रिंक के साथ लिक्विड नाइट्रोजन भी पी लिया. पीने के बाद उसे बीमार होने जैसा लगा, इसके बावजूद उसने एक और ड्रिंक लिया.

कुछ समय बाद लिक्विड नाइट्रोजन पीने वाले व्यक्ति ने असहजता, सांस ले पाने में मुश्किल और पेट में सूजन की शिकायत की. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया. डॉक्टरों ने पाया कि उसके पेट में छेद हो गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, 'पहला शॉट लेने के बाद मुझे असहज लगने लगा, जैसे पेट में एसिड निकल रहा हो. इस बीच बारटेंडर ने एक और ड्रिंक आगे बढ़ाया और अपना ख्याल किए बिना मैं दूसरा ड्रिंक भी पी गया. हालांकि मिनटों में ही मेरे पेट में सूजन के साथ असहनीय दर्द होने लगा. सांस लेना मुश्किल हो गया.'

Advertisement

क्यों होता है फूड में लिक्विड नाइट्रोजन का उपयोग

लिक्विड नाइट्रोजन का प्रयोग फूड और ड्रिंक्स को तुरंत फ्रीज करने के लिए किया जाता है. इसके साथ ही क्रायोजेनिक मेडिकल प्रक्रियाओं में भी इसका प्रयोग होता है.

लिक्विड नाइट्रोजन से क्यों बचना चाहिए

लिक्विड नाइट्रोजन का विस्तार अनुपात बहुत ज्यादा 1:694 होता है. यानी एक लीटर लिक्विड नाइट्रोडन गैस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान पर 694 लीटर का विस्तार ले सकती है.

अगर किसी व्यक्ति के शरीर में लैक्टिक एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा है, तो उसके साथ भी ऐसा हो सकता है. डॉक्टरों ने पाया कि इस मामले में भी व्यक्ति के शरीर में लैक्टिक एसिड की मात्रा ज्यादा थी जिसकी वजह से उसके पेट में रिएक्शन हुआ. इसके चलते व्यक्ति के पेट में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है.

इस मामले में सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि व्यक्ति के पेट में एक बड़ा छेद हो गया था. केस में सह-सर्जन रहे डॉक्टर मृगांक एस शर्मा ने बताया, 'आमतौर पर क्षरण से पेट में छोटे-छोटे छिद्र हो जाते हैं, जिन्हें सिला जा सकता है. लेकिन इस मामले में हमने पाया कि व्यक्ति के पेट के बीच का और नीचे का हिस्सा किताब की तरह खुल गया था. इसकी सिलाई करना संभव नहीं था. पेट के क्षतिग्रस्त हिस्से के पास टिश्यू भी खराब हो गए थे. हमें पेट के खराब हिस्से को हटाना पड़ा और छोटी आंत के बाकी हिस्से को डॉक्टरों ने जोड़ दिया.'

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement