दिल्ली: मामूली विवाद में पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी डंडे, पेंचकस, दूध की ट्रे से 10-15 लोग कर रहे थे हमला, लेकिन लोग तमाशबीन बन खड़े थे.

Advertisement
हमलावरों ने डंडे, पेंचकस, दूध की ट्रे से पीटा हमलावरों ने डंडे, पेंचकस, दूध की ट्रे से पीटा

चिराग गोठी / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

दिल्ली के मधु विहार इलाके से मामूली विवाद पर पड़ोसियों द्वारा पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले में पिता की पीट-पीट कर हत्या करने का भयावह वाकया सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी डंडे, पेंचकस, दूध की ट्रे से 10-15 लोग कर रहे थे हमला, लेकिन लोग तमाशबीन बन खड़े थे. पुलिस ने केस दर्ज कर महबूब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मारपीट के दौरान एक हमलावर ने गोली भी चलाई, जो मृतक के पेट को छूकर निकल गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मधु विहार के मंडावली इलाके में मृतक 40 वर्षीय कांति अपने परिवार के साथ रहता था. शुक्रवार को वह जीतेंद्र और गौतम नाम के अपने दो दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था. वह अपने बेटे धीरज के साथ दोस्तों को छोड़ने बाहर निकला तो एक दोस्त ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले कांति के भाई रवि ने कांति की पत्नी को अपशब्द कहे.

इस पर कांति अपने बेटे धीरज के साथ रवि के घर में चला गया. उसके दोनों दोस्त जीतेंद्र और गौतम बाहर ही रहे. इसी बीच वहां कुछ लोग पहुंचे, जिन्होंने कांति को बुलाकर उस पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पास में ही बने मदर डेयरी बूथ में इस्तेमाल होने वाली दूध की ट्रे और पेचकस से भी कांति पर वार किए. पिता को बचाने आए धीरज पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. गौतम मौका पाकर वहां से भाग निकला.

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में कांति, उसके बेटे धीरज और उसके दोस्त जीतेंद्र को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया. भर्ती कराने के दो दिन बाद इलाज के दौरान कांति की मौत हो गई. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि सभी हमलावर उसी इलाके के रहने वाले हैं. महबूब नाम के शख्स की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकि आरोपियों की तलाश जारी है.

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कुछ लोग एक शख्स की लात-घूसों, डंडों, पेंचकस, दूध की ट्रे से बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. पिटने वाला शख्स अंततः बेसुध होकर गिर जाता है. पुलिस ने जहां मारपीट की वजह पैसों के लेनदेन को बता रही है, वहीं परिवार ने इस झगड़े पीछे कुछ और ही वजह बताई है. मृतक की पत्नी का कहना है कि अपशब्द कहने को लेकर उनके पति का अपने भाई रवि कहासुनी और झगड़ा हुआ.

परिवार वालों ने मृतक के बड़े भाई रवि पर संगीन आरोप लगाया है कि उसी की शह पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल मृतक के बेटे धीरज और दोस्त जीतेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शेष आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement

लेकि इस घटना में जो सबसे भयावह है, वह हमले के दौरान मौके पर खड़े लोगों का पूरी वारदात को तमाशबीन बन देखते रहना भर है. हमले के दौरान गोली भी चली, लेकिन किसी शख्स ने न तो बीच-बचाव किया और न ही किसी ने पुलिस को सूचित करने की जहमत उठाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement