Delhi furniture market fire: कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट में आग, फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों ने पाया काबू

Delhi furniture market fire कीर्ति नगर की फर्नीचर मार्किट में गुरुवार रात भीषण आग लग गई. आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है, 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया.

Advertisement
Fire In Delhi Furniture Market Fire In Delhi Furniture Market

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर में स्थित फर्नीचर मार्केट में गुरुवार रात को भीषण आग लगी. मार्केट के पास मौजूद झुग्गियों से शुरू हुई आग धीरे-धीरे कर फैलती चली गई, बाद में आग 4 मंजिला बिल्डिंग तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की करीब 30 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, आग के कारण काफी नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि झुग्गियों में से रात बारह बजे ये आग शुरू हुई जो धीरे-धीरे फैलती चली गई. ये आग फैलती गई और बिल्डिंग इसकी चपेट में आ गई. जिसके बाद बिल्डिंग गिरने का भी खतरा मंडरा रहा है.

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में बड़ी मात्रा में लकड़ी और पेंट होने के कारण आग काफी तेजी से फैली और नुकसान होता गया. हालांकि, राहत की बात रही कि इस हादसे में जान की हानि नहीं हुई. आग किस कारण लगी अभी इसका बता नहीं लग पाया है.

गौरतलब है कि कीर्तिनगर में स्थित लकड़ी मार्किट राजधानी के सबसे बड़े बाजारों में से एक है. हाल ही के दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं, सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बीते दिनों में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement