फेसबुक ने दिल्ली के जामिया इलाके में फायरिंग करने वाले नाबालिग का अकाउंट डिलीट कर दिया है. फेसबुक इंडिया ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. जामिया फायरिंग को लेकर फेसबुक इंडिया ने कहा, 'ऐसी हिंसक वारदात को अंजाम देने वाले के लिए फेसबुक में कोई स्थान नहीं हैं. हमने गनमैन के फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया है. साथ ही इस घटना की तारीफ और समर्थन करने वाली सामग्रियों को जल्द से जल्द हटा रहे हैं.'
गुरुवार को एक नाबालिग ने फिल्मी अंदाज में जामिया इलाके में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की थी. उसने फेसबुक पर जामिया में फायरिंग की घटना की जानकारी पहले से ही देनी शुरू कर दी थी. यहां तक कि फेसबुक लाइव पर भी वो आया. फेसबुक पर उसने शाहीन बाग का भी जिक्र किया. एक जगह उसने फेसबुक पर यह भी लिखा था कि आज की घटना के बाद शायद वो जिंदा ना बच पाए. लिहाजा उसके मरने के बाद उसके घर वालों का ख्याल रखा जाए.
ये भी पढ़ें: जामिया फायरिंग पर बोली AAP- चुनाव स्थगित करवाना चाहती है बीजेपी
आरोपी नाबालिग ने प्रदर्शनकारियों पर उस समय गोली चलाई, जब वो नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) के खिलाफ दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से राजघाट तक मार्च निकालने वाले थे. प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने से पहले आरोपी नाबालिग हाथों में तमंचा लेकर लहराया रहा था और पुलिस जिंदाबाद व वंदे मातरम के नारे लगा रहा था.
जब आरोपी नाबालिग तमंचा लहराकर चहलकदमी करता रहा था, तब दिल्ली पुलिस हाथ बांधे खड़ी थी और तमाशा देख रही थी. दिल्ली पुलिस ने हिम्मत करके उसको फायरिंग करने से पहले काबू करने की कोशिश नहीं की. भीड़ से लोग आगे बढ़ रहे थे और आरोपी नाबालिग पीछे हट रहा था, लेकिन इसके तेवर बिल्कुल भी ढीले नहीं हो रहे थे. आरोपी नाबालिग के फायरिंग करते ही अफरातफरी मच गई. इस दौरान दिल्ली पुलिस के जवान आरोपी के पीछे खड़े थे. दो दर्जन से ज्यादा पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि आरोपी को फायरिंग करने से पहले पकड़ सके.
इसे भी पढ़ें: जामिया फायरिंग पर बोले पूर्व DGP- मैं वहां होता तो हमलावर को गोली मार देता
फायरिंग के बाद एक पुलिसकर्मी ने हिम्मत करके आरोपी नाबालिग को पकड़ा. जिस नाबालिग ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में जामिया इलाके में गोली चलाई, वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है. आरोपी नाबालिग की गोली से मास कम्युनिकेशन का छात्र शादाब आलम घायल हुआ है. उसके हाथ में गोली लगी है. उसको पहले होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया और फिर एम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल पीड़ित छात्र शादाब का इलाज चल रहा है.
मुनीष पांडे