NCRB के आंकड़ों ने दिल्ली को शर्मसार कर दिया है. महिलाओं को डरा दिया है. यहां महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं, इसका आइना देश की राजधानी को दिख गया. जी हां, देशभर में सबसे ज्यादा रेप दिल्ली में होते हैं.
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB), 2014 के हाल ही में जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, देश के बाकी राज्यों की तुलना में प्रति एक लाख महिलाओं से रेप की वारदात सबसे ज्यादा दिल्ली में होती है.
रेप प्रतिशत/1 लाख महिलाएं
स्थान प्रतिशत
दिल्ली 23.9 %
मुंबई 7.1 %
हैदराबाद 3.3 %
बैंगलोर 2.5 %
चेन्नई 1.5 %
कोलकाता 0.5 %
हाल के दिनों में हुई घटनाओं पर गौर करें तो दिल्ली महिलाओं के लिए असुरक्षित है. यहां रेप की वारदात बढ़ रही हैं. महिलाओं का अकेले निकलना दूभर हो गया है. अब NCRB ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है.
जानिए, किस शहर में बढ़े रेप के मामले
स्थान 2013 2014
दिल्ली 1441 1813
मुंबई 391 607
हैदराबाद 101 126
बैंगलोर 80 104
चेन्नई 83 65
कोलकाता 75 36
aajtak.in