दिल्ली: 13-15 अगस्त तक इन ट्रैफिक रूट्स पर नहीं मिलेगी आपको एंट्री

दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर कुछ चुनिंदा रास्तों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हथ‍ियार भी दिए जाएंगे, ताकि बुरे वक्त में वो स्थिति को संभाल सकें.

Advertisement
बदलेगा ट्रैफिक, कुछ मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद बदलेगा ट्रैफिक, कुछ मेट्रो स्टेशन भी रहेंगे बंद

स्‍वपनल सोनल / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आजादी की 70वीं सालगिरह यानी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां आखिरी दौर में हैं. इसके तहत एक ओर जहां सुरक्षाकर्मी सतर्क हैं, वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैद है. 15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से यातायात में परिवर्तन किया जाएगा, जो 13 और 15 अगस्त के दिन लागू रहेंगे.

दिल्ली में आतंकी हमले के खतरे के मद्देनजर कुछ चुनिंदा रास्तों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को हथ‍ियार भी दिए जाएंगे, ताकि बुरे वक्त में वो स्थिति को संभाल सकें. 13 और 15 अगस्त को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक दिल्ली गेट से छत्ता रेल, जीपीओ से छत्ता रेल, एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक, चांदनी चौक से लाल किला, न्यू दरिया गंज रोड से नेताजी सुभाष मार्ग और स्प्लैंडे रोड से नेताजी सुभाष चंद मार्ग पर ट्रैफिक बंद रहेगा.

Advertisement

इन मार्गों से बचने की हिदायत
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों 13 और 15 अगस्त के दिन कुछ मार्गों से बचने की हिदायत दी है. इन रास्तों में तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर निजामुद्दीन से आईएसबीटी तक का मार्ग शामिल है. इसी तरह दक्षिण दिल्ली से उत्तरी दिल्ली जाने के लिए सफदरजंग रोड से मंदिर मार्ग होते हुए रानी झांसी मार्ग का इस्तेमाल करें.

गाड़ि‍यों के लिए खास स्टीकर जारी
ट्रैफिक पुलिस की ज्वॉइंट कमिश्नर गरिमा भटनागर के मुताबिक, 13 और 15 अगस्त के दिन यदि सुबह के वक्त क्नॉट प्लेस जाने के लिए मिंटो रोड, अजमेरी गेट, लाहौरी गेट और नया बाजार का रूट लें. साथ ही साथ लाल किले पर जाने वाली गाड़ियों के लिए खास स्टीकर जारी किए गए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने इसे गाड़ी के फ्रंट विंडो पर लगाने की सलाह दी है.

Advertisement

कमर्शि‍यल वाहनों की एंट्री पर रोक
लेवल-1 और लेवल-3 की पार्किंग लाल किले के अंदर करने की व्यवस्था की गई है. 14 और 15 अगस्त को निजामुद्दीन और वजीराबाद ब्रिज के बीच कमर्शियल वाहनों पर रोक रहेगी. 15 अगस्त को 5 बजे से 9 बजे सुबह तक बसें भी रिंग रोड पर नहीं चलेंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कोई रास्ता बंद नहीं होगा, जबकि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए लाल किले जाने वाले रास्तों से बचने की सलाह दी गई है.

लाल किले के आसपास के मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
मेट्रो की फीडर बसें तय समय के हिसाब से चलेंगी. पुलिस ने लाल किला जाने वाले लोगों के लिए कैमरा, लाइटर, ब्रीफकेस, और लंच बॉक्स जैसी चीजें ले जाने पर पाबंदी ला दी है. मेट्रो सुचारू रूप से चलती रहेगी. लाल किले के आसपास के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर यात्री मेट्रो नहीं ले सकेगें, लेकिन मेट्रो सेवा बंद नहीं की जाएगी. लाल किले के आसपास के कुछ मेट्रो स्टेशन को सुरक्षा के मद्देनजर बंद किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement