मुख्य सचिव के साथ मारपीट मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला को जमानत

अमानतुल्ला खान ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी आप विधायक प्रकाश जारवाल को राहत मिल गई थी.

Advertisement
अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो) अमानतुल्ला खान (फाइल फोटो)

aajtak.in / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को भी जमानत मिल गई है. आप के ही विधायक प्रकाश जारवाल को पहले ही इस मामले में जमानत मिल गई थी.

अमानतुल्ला खान ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी. इससे पहले पिछले महीने 19 फरवरी की देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट मामले में आरोपी आप विधायक प्रकाश जारवाल को राहत मिल गई थी.

Advertisement

विधायक प्रकाश जारवाल को हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था. मारपीट के मामले में पुलिस ने आप के दोनों विधायकों जारवाल और अमानतुल्लाह को 21 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement