लगता है दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर से बड़े प्रभावित हैं, इसीलिए तो जब तब डेंगू के मच्छर के लिए नई नई उपमाएं गढ़ते रहते हैं. मंगलवार को जब विधानसभा में डेंगू और चिकनगुनिया पर चर्चा शुरू हुई, तो जवाब सत्येंद्र जैन की तरफ से आया.
खूबियां भी गिनाई
उन्होंने मच्छर के प्रकोप को रोकने के सरकारी इंतज़ाम बताने के बजाए ज़ोर मच्छर की खूबियां गिनाते हुए लोगों को ही सावधानी बरतने की बात पर ज़ोर दिया. उन्होने डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने वाले एडीज़ को शाही मच्छर बताया. इसकी दिलचस्प वजह भी बताई. मंत्री जी के मुताबिक डेंगू का मच्छर डबल शिफ्ट में काम नहीं करता, मतलब ये सिर्फ दिन में काटता है, रात को नहीं.
दिन में काम करता है रात में नहीं
मंत्रीजी के मुताबिक- दिन में भी अल सुबह या शाम के वक्त ही ज्यादा एक्टिव रहता है. उन्होंने आधी बांह की शर्ट पहनकर आये अपनी पार्टी के विधायक मदनलाल को ये सलाह भी दी कि वो अब से पूरी बांह की शर्ट पहना करें, क्योंकि इससे डेंगू के मच्छर के काटने का खतरा कम हो जाता है.
एमसीडी पर जमकर साधा निशाना
इसके पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सदन में डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों को लेकर एमसीडी की जमकर खिंचाई की. एक एक करके तमाम विधायकों ने आरोप लगाया कि एमसीडी न तो सड़कों की सफाई ठीक से कर रही है और न ही नालियों में पानी जमा होने से रोक पा रही है, जिससे मच्छरों को पनपने का मौका मिल रहा है.
कहा- ज्यादा पैनिक फैलाया जा रहा
पत्रकारों से बात करते हुए भी सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू को लेकर पैनिक ज्यादा फैलाया जा रहा है, जबकि हकीकत ये है कि डेंगू के मरीज़ को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है. लोग टीवी पर डेंगू की खबरें देखते हैं और डरकर अस्पताल में पहुंच जाते हैं. जबकि डेंगू के मरीज़ के लिए पैरासिटेमाल ही एक दवाई है. साथ में उसे खूब पानी पीना चाहिए और घर पर रहकर ही आराम करना चाहिए.
कपिल शर्मा