प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए हो रही गाड़ियों की चेकिंग, गुरुग्राम में लगा 5KM लंबा जाम

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

  • CAA के खिलाफ प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी
  • दिल्ली से सटे गुरुग्राम में लगा 4-5 किलोमीटर लंबा जाम

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का असर यातायात पर भी पड़ रहा है. लोगों को इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं अब दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.

Advertisement

गुरुग्राम से दिल्ली आ-जा रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. इस वजह से गुरुग्राम में 4-5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. सुबह से साइबर सिटी में दिल्ली बॉर्डर से लेकर गुरुग्राम के रास्तों पर भारी जाम है. भारत बंद को लेकर एहतिहातन दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर सील कर दिया था. बॉर्डर को खोल दिया गया, लेकिन जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है. इस वजह से जाम लग गया है.

वहीं दिल्ली पुलिस ने बिना किसी जानकारी के गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की. जिसके चलते हजारों वाहन जाम में फंसे हैं. भारी जाम को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी है. वहीं जाम के चलते वाहनों को डायवर्ट भी किया जा रहा है. जाम के मध्यनजर वाहनों को केएमपी मार्ग से जाने के लिए डायवर्ट किया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि हजारों लोग हर रोज दूसरे राज्यो में जाने के लिए गुरुग्राम से दिल्ली का सफर करते हैं. जाम से आपातकालीन सेवा, एम्बुलेंस, हवाई सेवा इस्तेमाल करने वाले लोग भी फंसे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement