देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी बढ़ते संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बड़ा फैसला किया. अगले एक हफ्ते के लिए दिल्ली से सटे सारे बॉर्डर को सील कर दिया गया है, यानी कोई आवाजाही नहीं हो पाएगी. बॉर्डर को लेकर लेकर दिल्ली, हरियाणा और यूपी में लंबे वक्त से विवाद चल रहा था. हालांकि, बीते दिनों ही हरियाणा ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को खोलने का फैसला लिया था.
सोमवार से देश में अनलॉक एक की शुरुआत हुई है, इसके तहत देश में यातायात को लेकर कोई रोक नहीं है. इसी गाइडलाइन्स को लागू करते हुए हरियाणा सरकार ने रविवार को गाइडलाइन्स जारी की थी, जिसके तहत दिल्ली से सटे बॉर्डर को खोलने का फैसला लिया गया था. कुछ वक्त पहले तक इन बॉर्डर को बंद किया गया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अब सोमवार से ही गुरुग्राम, फरीदाबाद से दिल्ली आने वाले लोगों को कुछ राहत मिलना शुरू हुई थी. लेकिन, अब तुरंत ही दिल्ली की सरकार ने राजधानी के बॉर्डर सील करने का फैसला ले लिया है. यानी गुरुग्राम, फरीदाबाद से दिल्ली आने वाले निजी वाहनों या फिर सार्वजनिक वाहनों को एंट्री नहीं मिल पाएगी.
नोएडा-गाजियाबाद ने पहले ही सील रखे थे बॉर्डर
गौरतलब है कि अनलॉक वन के ऐलान के बाद भी उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को नहीं खोला था. यहां सिर्फ पास वाले लोगों को एंट्री मिल रही थी या फिर स्वास्थ्यकर्मियों को आने की अनुमति थी. इस फैसले के कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगातार जाम जैसी स्थिति थी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दिल्ली सीएम ने किए ये बड़े ऐलान...
1. लॉकडाउन 4 में जो छूट दी गई थी, वो जारी रहेगी.
2. सैलून की दुकानें खुलेंगी.
3. ऑटो, ग्रामीण सेवा में अब पूरा परिवार यात्रा कर सकता है.
4. बाजार में अब सारी दुकानें खुलेंगी, ऑड ईवन की जरूरत नहीं.
5. दिल्ली के बॉर्डर खोलने पर लोगों से सुझाव मांगे.
6. एक हफ्ते के लिए सभी बॉर्डर को सील किया गया.
लॉकडाउन से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...
aajtak.in