स्कूलों में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने रोटरी क्लब से किया गठजोड़

दिल्ली सरकार ने राजधानी में सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने, पीने का साफ पानी और शौचालयों जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में वृद्धि कर इन स्कूलों में सुधार करने के लिए रोटरी क्लब से गठजोड़ किया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 24 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

दिल्ली सरकार ने राजधानी में सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने, पीने का साफ पानी और शौचालयों जैसी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में वृद्धि कर इन स्कूलों में सुधार करने के लिए रोटरी क्लब से गठजोड़ किया है.

योजना के पहले चरण में, रोटरी क्लब ने 300 स्कूलों में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेगा. साथ ही स्‍टूडेंट्स के लिए बुनियादी सुविधाओं पर काम करने के अलावा वहां सफाई व्यवस्था में सुधार करेगी.

Advertisement

हाल ही में रोटरी क्लब के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ की गयी एक बैठक में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अभियान पर चर्चा की और अभियान चलाने में उन्हें सरकार की मदद मिलने का आश्वासन दिया.

इस पहल में सरकार का पूरा समर्थन मिलने का संकल्प जताते हुए उन्होंने कहा, ‘रोटरी क्लब की मदद से 300 स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.’ इससे पहले आप सरकार ने सुशासन लागू करने के वास्ते जनता की भागीदारी को बढ़ाने के लिए सामाजिक संगठनों के साथ काम करने की इच्छा जताई थी.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement