दिल्ली में हरियाणा की शराब नहीं चलेगी!

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब हरियाणा की शराब परोसना मुसीबत का सबब बन सकता है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस और मॉटेल्स आदि पर पड़ोसी राज्य की बनी सस्ती शराब नहीं बेची जाएगी. यही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले इन आयोजन स्थलों के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे.

Advertisement
बैंक्वेट, फार्म हाउस में नहीं परोसी जाएगी हरियाणा की शराब बैंक्वेट, फार्म हाउस में नहीं परोसी जाएगी हरियाणा की शराब

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब हरियाणा की शराब परोसना मुसीबत का सबब बन सकता है. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस और मॉटेल्स आदि पर पड़ोसी राज्य की बनी सस्ती शराब नहीं बेची जाएगी. यही नहीं, नियमों का उल्लंघन करने वाले इन आयोजन स्थलों के मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज किए जाएंगे.

यह पहली बार है जब आबकारी विभाग इन आयोजन स्थलों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. मौजूदा समय तक तो हरियाणा में बनी शराब परोसी जाने पर कार्रवाई का सामना पार्टी या समारोह के आयोजकों को करना पड़ता था.

Advertisement

विभाग ने ऐसे कई दलों का गठन किया है, जो सभी फार्म हाउस, मॉटेल्स और बैंक्वेट हॉल आदि में चल रही पार्टियों और समारोहों की जांच करेंगे. मामला दर्ज कराने के अलावा सरकार ऐसी गतिविधियों में लिप्त आयोजन स्थलों को सील भी कर सकती है.

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि अधिकतर आयोजक बैंक्वेट हॉल, मॉटेल्स और फार्म हाउस में शराब परोसने के लिए पी-10 परमिट लेते हैं, लेकिन पैसा बचाने के लिए वे हरियाणा में बनी शराब परोसते हैं जो कि गैरकानूनी है.'

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement