दिल्ली में हाल ही में 6000 गेस्ट टीचर नियुक्त किए गए हैं. एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक जल्द ही 10 हजार शिक्षकों की भर्तियां होने वाली हैं.
शिक्षा विभाग की निदेशक पद्मिनी सिंगला ने कहा, 'राजधानी में सरकारी शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए काफी कोशिश की जा रही है क्योंकि सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजुकेशन देने की ओर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन ने हाल ही में 6000 से ज्यादा गेस्ट टीचर्स की भर्ती की है, लेकिन कमी पूरी नहीं होने की वजह से जल्द ही 10 हजार शिक्षक और नियुक्त होंगे.
इस साल जुलाई में सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1981 टेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और 284 असिस्टेंट टीचर्स की भर्ती की गई है.
सिंगला ने अपने एक बयान में कहा, 'डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन, दिल्ली सब ऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) के साथ लगातार संपर्क में है और बचे हुए सीटों पर भर्तियां इसी एकेडमिक सेशन में कर सकता है.'
उन्होंने यह भी कहा कि अकसर देखा गया है कि सरकारी स्कूलों के टीचरों को उत्साहहीन और लापरवाह मान कर उनकी आलोचना की जाती रही है. इसके लिए उन्होंने स्कूलों के प्रिंसिपल और शिक्षकों से सीधे संवाद करना शुरू कर दिया है ताकि शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा सके. इसके अलावा शिक्षा विभाग इस महीने थ्यागराज स्टेडियम में एक ओपन हाउस डिस्कशन शुरू करने वाला है जिसमें कुछ चुने हुए प्रिंसिपल्स टीचरों के समक्ष अपने अनुभव को साझा करेंगे और प्रोत्साहन देंगे.
aajtak.in