नर्सरी एडमिशन: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की राह हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी साफ होती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली सरकार ने अब नर्सरी एडमिशन के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का फैसला किया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

दिल्ली में नर्सरी एडमिशन की राह हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी साफ होती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली सरकार ने अब नर्सरी एडमिशन के मुद्दे पर हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ले जाने का फैसला किया है.

दरअसल, हाईकोर्ट ने अपने 28 नवंबर के फैसले में राज्यपाल के प्वाइंट सिस्टम पर आधारित गाइडलाइंस को खारिज कर दिया था और स्कूलों को यह अधिकार भी दे दिया कि एडमिशन के लिए वे अपने गाइडलाइंस खुद तैयार कर सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने स्कूलों से कहा है कि वे अभी एडमिशन प्रक्रिया की शुरूआत न करें. सुप्रीम कोर्ट में फिलहाल 5 जनवरी, 2015 तक छुट्टी है, जिसके बाद ही कोई भी फैसला आ पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement