सरकार साइकिल पर सब्सिडी के लिए सम-विषम योजना के चालान की राशि का करेगी उपयोग

पीएम 2.5 औ पीएम 10 प्रदूषकों के उच्च स्तर रहने और बदलते मौसमी हालात से एक सप्ताह से धुंध रहने के कारण सम विषम कार्यक्रम के असर पर सवाल उठ रहा था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

लव रघुवंशी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में साइकिल चलाए जाने को बढ़ावा देने के लिये दिल्ली सरकार ने कहा कि वह ऑड-इवन योजना के दौरान चालान से जुटायी गयी राशि से साइकिल की खरीद पर सब्सिडी देगी.

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कार पर पाबंदी वाली योजना जब खत्म होगी तो सरकार इस प्रस्तावित विचार की आगे की प्रक्रिया के लिए एक कमेटी बनाएगी. दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में शनिवार को बदलाव आया. तेज हवाओं ने कण पार्टिकुलेट मैटर को जमा नहीं होने दिया और उसे उड़ाने में मदद की जिससे प्रदूषण का स्तर ‘मध्यम’ श्रेणी में आ गया.

Advertisement

पीएम 2.5 औ पीएम 10 प्रदूषकों के उच्च स्तर रहने और बदलते मौसमी हालात से एक सप्ताह से धुंध रहने के कारण ऑड-इवन कार्यक्रम के असर पर सवाल उठ रहा था.

एक विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह की 'अप्रत्याशित' मौसमी परिस्थितियां लागू की गई नीति की जरूरत की पुष्टि करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement