शुक्रवार देर रात राजधानी दिल्ली के एक पार्षद के फायरिंग हुई. इस दौरान नजफगढ़ इलाके से पार्षद किशन पहलवान को जान से मारने की कोशिश की गई. हमले में दो लोगों को गोली लगी. हालांकि हमले को पुलिस ने गैंगवार मानने से इनकार किया है. किशन पहलवान पूर्व विधायक भरत सिंह के भाई हैं. भरत सिंह पर भी बीते साल हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
रात 11.30 बजे कुछ बदमाश किशन पहलवान की कोठी में पहुंचे और उन्हें जान से मारने की कोशिश की. हमले के समय किशन पहलवान के घर में पार्टी चल रही थी. हालांकि हमले में किशन पहलवान बाल-बाल बच गए. लेकिन दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. इनमें से एक की पहचान अशोक के नाम से हुई है, वहीं दूसरे की पहचान की जा रही है. ये दोनों प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे.
पुलिस के मुताबिक किशन पहलवान के यहां फायरिंग में दो लोगों की मौत होना गैंगवार नहीं है. ज्वाइंट सीपी दिपेंद्र पाठक के मुताबिक किशन पहलवान के यहां रात को पार्टी में शराब पीकर झगड़ा हुआ, जिसमें फायरिंग हुई और गोली लगने से दो लोगों की मौत हो गई.
प्रियंका झा