Delhi Elections: गोली मारो पर मनोज तिवारी की सफाई, ‘अनुराग ठाकुर के सवाल पर जनता ने जवाब दिया’

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अनुराग ठाकुर के बयान पर मचे विवाद पर अब प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की सफाई सामने आई है.

Advertisement
Delhi Elections 2020: मनोज तिवारी ने दी विवाद पर सफाई (फोटो: PTI) Delhi Elections 2020: मनोज तिवारी ने दी विवाद पर सफाई (फोटो: PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

  • BJP नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर विवाद
  • प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दी सफाई
  • ‘जनता ने उनके बयान का जवाब दिया’

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा दिल्ली की एक जनसभा में दिए गए नारे पर विवाद बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है तो अब पूरे विवाद पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सफाई दी है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने सिर्फ लोगों से पूछा था और सामने की जनता ने जवाब दिया.

Advertisement

अनुराग ठाकुर के नारों पर हुए विवाद पर सफाई में मनोज तिवारी ने कहा, ‘अनुराग ठाकुर ने सिर्फ लोगों से पूछा कि देश के गद्दारों के साथ क्या करना चाहिए, सामने से जनता ने जवाब दे दिया’

इसे भी पढ़ें... शाहीन बाग पर प्रवेश वर्मा बोले- दिल्ली में कश्मीर जैसे हालात, ये घर में घुस जाएंगे

केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे BJP नेता

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं, दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है और अब उनके झूठे वादों की पोल खुल चुकी है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने कर्मों से हार चुनाव हार रहे हैं. 11 फरवरी को वो खुद अपनी सीट हार जाएंगे.

दिल्ली सरकार के काम के दावों पर सवाल खड़े करते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों को लेकर उनकी पोल खुल गई है, स्कूल के बच्चे कह रहे थे सिर्फ दो घंटे पढ़ाई होती है. बीजेपी सांसद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल क्या हॉस्पिटल और स्कूल को ठीक करेंगे, दिल्ली की जनता उन्हें ठीक कर देगी.

Advertisement

शाहीन बाग के मुद्दे पर बीजेपी लगातार हमलावर है, अब मनोज तिवारी ने भी इस मसले पर दिल्ली सीएम को घेरा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, उनकी जिम्मेदारी है शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों को हटाएं. सभी जानते हैं कि शाहीन बाग के पीछे कौन लोग है.

इसे पढ़ें... BJP सांसद का ऐलान- हमारी सरकार बनी तो 1 घंटे में खाली करा देंगे शाहीन बाग

केंद्रीय मंत्री के बयान पर जारी है विवाद

बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने नारे लगवाए थे ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो .... को’. इस नारे को लेकर विपक्ष के कई नेताओं ने सवाल खड़े किए थे. केंद्रीय मंत्री के बयान पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement