दिल्ली के दंगल में राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान हर तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक रैप सॉन्ग रिलीज़ किया गया है, जिसमें ‘दिल्ली का टाइम आएगा...अपना मोदी लाएगा...’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. बीजेपी की ओर से जारी इस वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी गाना गाते दिख रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी की ओर से ‘अपना मोदी आएगा’ जैसा एक रैप सॉन्ग रिलीज़ किया गया था. अब दिल्ली के दंगल में भी ये इस्तेमाल किया जा रहा है. वीडियो में मनोज तिवारी गाना गाते दिख रहे हैं और इस गाने के जरिए ही अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं.
मोहल्ला क्लीनिक से लेकर सरकारी स्कूल, आयुष्मान भारत योजना को ना लागू करना समेत कई बड़े मुद्दों को इस वीडियो में उछाला गया है. इसके अलावा भी नागरिकता संशोधन एक्ट, टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम, मोदी विरोध में देश विरोध की बातें जैसे मुद्दे को उछाल आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा गया है.
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तरफ से भी लगातार मनोज तिवारी के गानों को मुद्दा बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी की ओर से ट्विटर पर भी मनोज तिवारी के पुराने वीडियोज़ को डाला जा रहा है. अरविंद केजरीवाल खुद कह चुके हैं कि मनोज तिवारी अच्छा गाते और नाचते हैं.
यह भी पढ़ें: इन 30 मुद्दों में 10 चुनकर दिल्ली के वोटर ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो
भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी की तरफ से भी लगातार सोशल मीडिया पर बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी ट्विटर पर बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार ना घोषित करने पर लगातार तंज कस रही है और मीम साझा कर रही है.
ये भी पढ़ें: Aaj Tak के 'चुनावी पंडित' कॉन्टेस्ट में लीजिए हिस्सा, जीतिए 1 लाख का इनाम
मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने ट्विटर पर रेसलर जॉन सीना की तस्वीर जारी की. जिसमें लिखा कि बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार जॉन सीना होंगे, जिन्हें आप कभी देख नहीं पाएंगे. बता दें कि You Can't See Me, WWE के रेसलर जॉन सीना का म्यूजिक एल्बम और रेसलिंग में उनका मशहूर मूव रहा है. इससे पहले भी आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा के सीएम उम्मीदवार न होने के मामले को उठाती रही है.
aajtak.in