चर्चा में जिसकी भी सरकार बने लेकिन असल फैसला तो 11फरवरी को मतगणना के बाद ही आएगा. चुनावी मुकाबला मुख्यत: दो पार्टियों के बीच माना जा रहा है. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP).
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कुल 70 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी मात्र तीन सीटों पर सिमट कर रह गई थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास सत्ता बनाए रखने की बड़ी चुनौती है.
वहीं बीजेपी के पास खोने के लिए कुछ नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद दिल्ली में बीजेपी ध्वस्त हो गई थी. इस बार बीजेपी के सामने अपने खोए सम्मान को वापस पाने की चुनौती है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के सभी दिग्गज, दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां, रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं.
हालांकि इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी भी अपनी खोया हुआ जनाधार वापस पाने की जुगत में है.
जाहिर है दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में यह समझना बेहद आवश्यक है कि प्रत्येक विधानसभा सीटों के हिसाब से क्या समीकरण होगा? इस आर्टिकल में बात बदरपुर विधानसभा क्षेत्र की.
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र
बदरपुर विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. चुनाव आयोग के मुताबिक इस सीट पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि 11 फरवरी को वोटों की गिनती होगी.
साल 2015 में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,60,859 थी... जिनमें से पुरुष वोटर्स की संख्या 1,53,307 और महिला वोटर्स की संख्या 1,07,516 थी.
कौन-कौन हैं उम्मीदवार?
मौजूदा विधायक नारायण दत्त शर्मा इस बार बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने बीएसपी से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस बार पूर्व विधायक राम सिंह नेताजी को अपना उम्मीदवार चुना है. राम सिंह नेताजी कांग्रेस छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर रामवीर सिंह बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है.
पहले के क्या रहे हैं परिणाम?
साल 2015 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा इस सीट से विधायक चुने गए थे. जबकि 2013 में बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2008 में इस सीट से बहुजन समाज पार्टी यानी कि बीएसपी को जीत मिली थी. तब राम सिंह नेताजी विधायक चुनकर आए थे.
दिल्ली में कुल कितने वोटर्स
चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कुल 1,46,92,136 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. वहीं वोट डालने के लिए चुनाव आयोग ने कुल 2,698 वोटिंग केंद्र बनाए हैं, जबकि 13,750 पोलिंग स्टेशन.
इस बार दिल्ली में कुल 80,55,686 पुरुष मतदाता, 66,35,635 महिला मतदाता और 815 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल होंगे. वहीं चुनाव आयोग ने इस बार कुल 55,823 दिव्यांग वोटर्स को मतदान कराने के लिए अलग से व्यवस्था कराई है.
इस बार चुनाव आयोग को 489 NRI (नॉन रेसिडेंट ऑफ इंडिया) यानी कि विदेशों में रहने वाले भारतीय वोटर्स के मतदान की भी उम्मीद है.
वहीं दिल्ली में सर्विस वोटर्स की बात करें तो 11,556 वोटर्स में 9,820 केवल पुरुष मतदाता हैं.
aajtak.in