शाहीन बाग के हालात को चुनाव आयोग ने बताया सामान्य, कहा- वोटिंग में कोई बाधा नहीं

सुरक्षा इंतजाम पर समीक्षा के बाद निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाहीन बाग इलाके में स्थिति बेहतर है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से पूरी होगी.

Advertisement
Delhi Elections 2020: दिल्ली के शाहीन बाग में जारी है विरोध प्रदर्शन (फोटो: PTI) Delhi Elections 2020: दिल्ली के शाहीन बाग में जारी है विरोध प्रदर्शन (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

  • शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन
  • ओखला सीट के तहत आता है शाहीन बाग
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन से इलाके में वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी, ऐसी उम्मीद चुनाव आयोग की ओर से जताई गई है. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ शुक्रवार को शाहीन बाग इलाके का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया. शाहीन बाग में स्थिति संतोष जनक मिलने के बाद दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आगामी 8 फरवरी को इस इलाके में मतदान बेहतर तरीके से संपन्न कराने की बात कही है.

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा, 'मैंने शाहीन बाग इलाके का दौरा कर स्थिति का आकलन किया. विरोध प्रदर्शन सड़कों पर हो रहा है और मतदान केंद्र आवासीय क्षेत्रों में है. इसीलिए शाहीन बाग इलाके में चुनावी प्रक्रिया में किसी तरह की कोई बाधा नहीं है और न ही मतदाताओं को कोई समस्या है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:क्या चुनाव से पहले दिल्ली को मोदी सरकार देगी सौगात? बजट पर निगाहें

सुरक्षा इंतजाम पर समीक्षा के बाद निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शाहीन बाग इलाके में स्थिति बेहतर है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मतदान प्रक्रिया बेहतर ढंग से पूरी होगी. हालांकि दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को लॉ एंड ऑडर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि शाहीन बाग क्षेत्र के आसपास करीब पांच पोलिंग स्टेशन हैं. इन क्षेत्र में रहने वाले लोगों के मतदान में आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए लोगों में विश्वास जताया जा रहा है कि वह बिना किसी डर के मतदान करें. उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:केजरीवाल बोले- BJP जीती तो फ्री पानी-बिजली और बस यात्रा होगी बंद

बता दें कि शाहीन बाग का इलाका ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता है. सीएए के विरोध में पिछले पचास दिनों से महिलाएं शाहीन बाग में धरने पर बैठी हैं, जिससे नोएडा-कालिंदी कुंज रोड बाधित है. बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा बना दिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement