Delhi Election: दिल्ली चुनाव में BJP ने झोंकी ताकत, आखिरी चरण में मोदी करेंगे प्रचार

Delhi Election: राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ एक रैली करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब मैदान में उतरने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री 3 फरवरी को पूर्वी दिल्ली और 4 फरवरी को द्वारका में रैली करेंगे. 

Advertisement
Delhi Election: पीएम मोदी की दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को रैली होगी (PTI) Delhi Election: पीएम मोदी की दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को रैली होगी (PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

  • प्रधानमंत्री मोदी ने अब तक सिर्फ एक रैली की है
  • बजट आने के बाद प्रधानमंत्री कर सकते हैं रैलियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मोर्चा संभाले हुए हैं. वे दिल्ली में धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ एक रैली करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब मैदान में उतरने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की दिल्ली में 3 और 4 फरवरी को रैली होगी. प्रधानमंत्री 3 फरवरी को पूर्वी दिल्ली और 4 फरवरी को द्वारका में रैली करेंगे.

Advertisement

बीजेपी नेताओं को उम्मीद है कि बजट में दिल्ली के लिए बड़ी सौगातों की घोषणा होगी. इसके बाद अब तक सिर्फ एक रैली करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट के बाद पार्टी के लिए प्रचार करने उतरेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली में अब तक सिर्फ एक रैली हुई है. बजट के बाद प्रधानमंत्री की दो से तीन बड़ी रैलियां होंगी. प्रधानमंत्री बजट में दिल्ली के लिए की गई घोषणाओं पर फोकस कर सकते हैं. वे नागरिकता संशोधन कानून और शाहीन बाग जैसे मुद्दे को भी उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: BJP की चुनावी टीम में नई खिलाड़ी की एंट्री, साइना नेहवाल ने थामा 'कमल'

दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा चुनाव में सघन प्रचार कर रहे गृह मंत्री अमित शाह लगातार अपनी सभाओं में शाहीन बाग को मुद्दा बनाते रहे हैं. रविवार को दिल्ली के रोहतास नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर दिल्ली को सजाना है, संवारना है तो फिर तो बीजेपी को वोट दें और अगर ऐसा होगा तो शाहीन बाग पर साफ-साफ असर पड़ेगा. अमित शाह ने कांग्रेस और आम आदमी पर दिल्ली में दंगा करने, हिंसा फैलाने और लोगों को उकसाने का आरोप लगाया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आर्थिक सुस्ती पर राहुल गांधी का निशाना- PM-FM को पता ही नहीं क्या करना है

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की सरकार दिल्ली में दंगे और हिंसा करने वालों के साथ खड़ी है. लोगों को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप सरकार फिर से दिल्ली में आई तो दिल्ली शांत नहीं रह पाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की दिल्ली में शांति और शाहीन बाग के खात्मे के लिए बीजेपी को वोट दें.(आईएएनएस से इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement