डबल मर्डर के गवाह को गोली मारी

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. दोहरे हत्याकांड के एक गवाह को कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. मंगलवार को अदालत में गवाही देने वाला यह शख्स अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

Advertisement
बदमाश राजकुमार की जान लेना चाहते थे बदमाश राजकुमार की जान लेना चाहते थे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. दोहरे हत्याकांड के एक गवाह को कुछ बदमाशों ने सरेआम गोली मार दी. मंगलवार को अदालत में गवाही देने वाला यह शख्स अब जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

मामला दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके का है. पिछले साल यहां 25 जून को दो लोगों की हत्या हुई थी. उसी मामले में स्थानीय निवासी राजकुमार गवाह है. मंगलवार को उसने अदालत में गवाही दी थी. उसी के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही थी.

बुधवार की रात राजकुमार के घर के बाहर ही कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल होकर राजकुमार वहीं गिर पड़ा. जिसे परिजनों और आस पास रहने वाले लोगों ने सेंट स्टीफन अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इसी मामले के दूसरे गवाह रंजन ने बताया कि मंगलवार को गवाही देने के बाद से ही राजकुमार और उसके परिवार को फोन पर धमकियां मिल रही थी. अब वह गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है. रंजन ने बताया कि इस हादसे से वह भी डरा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement