डॉन के नाम से मशहूर राहुल को 8 अप्रैल को कोर्ट ने पैरोल पर छोड़ा था. इसे 2018 में रॉबरी, स्नैचिंग के 5 मामले सजा सुनाई गई थी. डॉन साउथ दिल्ली के काका नगर का रहने वाला है. इसके पिता ने दूसरी शादी की थी. अपने पिता के इस कदम के बाद इसने नशे का दामन थाम लिय और फिर नशा खरीदने के लिए उसने जुर्म का रास्ता अख्तियार कर लिया.
इसके बाद वो हथियारों के बल पर लूटपाट, झपटमारी करने लगा. दक्षिण दिल्ली के लोधी इलाके में सिलसिलेवार 7 वारदातों को अंजाम दिया. 4 मोबाइल लूटे, 2 मोटरसाइकिलें और एक ऑटो रिक्शा चोरी की.
इस डॉन के पीछे नई दिल्ली और साउथ डिस्ट्रिक्ट की पुलिस लगी थी, मगर यह उनके हाथ नहीं आया. शुक्रवार दोपहर के वक्त सेंट्रल स्कूल के पास पिकेट पर स्नैचिंग रोकने के लिए स्टाफ लगाया गया था. पुलिस ने देखा एक बाइक सवार पिकेट पर कुछ दूरी पर बाइक रोक कर खड़ा हुआ है.
उसे काफी वक्त से खड़ा देख पुलिस ने बुलाने का इशारा किया. जब पुलिस के बुलाने पर नहीं आया तो पुलिस स्टाफ पैदल उसकी ओर बढ़ा. पुलिस को आता देख वह बाइक स्टार्ट करते हड़बड़ी में गिर पड़ा. जब तक पुलिस ने उसे काबू में कर लिया.
पुलिस ने इसे चोरी की हुई बाइक के साथ पकड़ा. इसके पास से तलाशी में कट्टा और कारतूस भी बरामद हुए. इसने अपना नाम डॉन बताया. इसने अपने गुनाहों को कबूल करते हुए खुलासा किया कि 5 अपराधों की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया है. शाहरुख खान की फिल्म देखकर जेल में इसने अपना नाम डॉन रख लिया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
चिराग गोठी