मोदी समर्थकों से परेशान किरण बेदी ने बीच में रोका भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को आयोजित एक रैली में बीजेपी नेता उस समय हैरान रह गए, जब पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. दरअसल, मंच पर किरण जब भाषण दे रही थीं तब मोदी समर्थक जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने लगे. ऐसे में शोर से परेशान होकर किरण बेदी ने बीच में अपना भाषण रोक दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार को आयोजित एक रैली में बीजेपी नेता उस समय हैरान रह गए, जब पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरण बेदी ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया. दरअसल, मंच पर किरण जब भाषण दे रही थीं तब मोदी समर्थक जोर-जोर से 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने लगे. ऐसे में शोर से परेशान होकर किरण बेदी ने बीच में अपना भाषण रोक दिया.

Advertisement

गौरतलब है कि द्वारका सेक्टर 14 के डीडीए मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ थी. सभी समर्थक मोदी का उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे और रह रहकर मोदी और बीजेपी के पक्ष में नारे लगा रहे थे. इस दौरान पश्चिम दिल्ली के कई विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी उम्मीदवारों ने एक-एक कर रैली को संबोधित किया.

रैली के दौरान बेदी अपना भाषण शुरू कर चुकी थी, तभी मैदान में मोदी के पहुंचने की खबर से भीड़ का उत्साह और बढ़ गया और लोग 'मोदी-मोदी' चिल्लाने लगे. इस पर बेदी ने भाषण रोक दिया और भीड़ के शांत होने का इंतजार किया. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उन्होंने अपना भाषण शुरू किया और कुछ ही सेकेंड में समाप्त भी कर दिया. उनके चेहरे से लगा कि वह भीड़ की इस प्रतिक्रिया से परेशान थीं.

Advertisement

शोर से परेशान बेदी मंच पर पीछे बैठे पार्टी नेताओं की ओर मुखातिब हुईं और उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह नहीं बोल सकती.' उनके इस बर्ताव पर कई नेता चौंक गए, जबकि केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी तत्काल उनके पास पहुंचे और उन्होंने अपने हाथ के इशारे से उन्हें भाषण जारी रखने के लिए कहा. लेकिन बेदी ने फिर कहा कि वह इस तरह भाषण नहीं दे सकतीं. इसके बाद रूडी को बेदी के कान में कुछ कहते हुए देखा गया, जिसके बाद बेदी शांत हुईं और अपना भाषण पूरा किया.

-इनपुट IANS से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement