दिल्ली: डिवाइडर से टकराते ही तेज रफ्तार होंडा सिटी कार के परखच्चे उड़े, 2 की मौत

एक होंडा सिटी कार दिलशाद गार्डन से आनंद विहार की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार सूर्य नगर की रेड लाइट के पास पहुंची, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

Advertisement
डिवाइडर से टकराई कार (फोटो-aajtak.in) डिवाइडर से टकराई कार (फोटो-aajtak.in)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली के दिलशाद गार्डन में विवेक विहार इलाकेआज (रविवार) सुबह जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में कार सवार प्रभोजत और रूबल नाम की लड़की की मौत हो गई, जबकि केशव और अस्प्रित नाम के दो युवक घायल हुए हैं. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, एक होंडा सिटी कार दिलशाद गार्डन से आनंद विहार की तरफ जा रही थी. जैसे ही कार सूर्य नगर की रेड लाइट के पास पहुंची, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.

Advertisement

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार 4 लोगों में से 2 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार बाकी 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि कार तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुई. वहीं मृतक के परिवजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरेली हाईवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की जान चली गई थी. वहीं एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई थी. जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड से बरेली जा रही कार और टनकपुर डिपो लौट रही रोडवेज बस आमने-सामने भिड़ गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement