दरियागंज हिंसा: आरोपियों की जमानत अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस

दरियागंज हिंसा मामले में आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट में जमानत अर्जी दी है. इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामले की सुनवाई 28 दिसंबर को होगी.

Advertisement
दरियागंज हिंसा के बाद सुरक्षा बल की तैनाती (ANI) दरियागंज हिंसा के बाद सुरक्षा बल की तैनाती (ANI)

पूनम शर्मा / अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

दिल्ली के दरियागंज हिंसा मामले में गिरफ्तार 15 में से 6 आरोपियों ने तीस हजारी कोर्ट के सेशंस कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. इस पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. अब मामले की सुनवाई 28 दिसंबर को होगी.

बता दें, शुक्रवार को दरियागंज में हुई हिंसा मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. 6 आरोपियों ने मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी. सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने 15 आरोपियों की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था जिसके बाद 6 आरोपियों ने मंगलवार को भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

कल कोर्ट में क्या हुआ?

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कुल 15 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. पुलिस की ओर से इस हिंसा में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. बीते शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान यहां हिंसा हुई थी. कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर हम इन्हें गिरफ्तार न करते तो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता. कुछ और लोगों को वीडियो से पहचाना जा रहा है. डीसीपी ऑफिस के बाहर पत्थरबाजी की गई थी, वहां गाड़ियों में भी आग लगाई गई थी. इस पर जज ने पूछा कि क्या इन्हें पत्थरबाजी करते हुए देखा गया था.

हिरासत में चंद्रशेखर

नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में दरियागंज थाने में हिंसक प्रदर्शन कर आगजनी और तोड़फोड़ करने पर शुक्रवार रात कम से कम 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस ने इसके अलावा दिल्ली के जामा मस्जिद पर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर को भी हिरासत में लिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement