दिल्ली: फ्री कोरोना टेस्ट नहीं हुआ तो हड़ताल पर बैठेंगे राशन बांटने वाले शिक्षक

दिल्ली के उत्तरी निगम के शिक्षक हड़ताल पर बैठने वाले हैं. शिक्षकों की मांग है कि कोरोना टेस्ट फ्री में कराए जाएं, बेहतर इलाज की सुविधाएं दी जाएं साथ ही बेहतर सैलरी दी जाए. अगर ये मांग नहीं पूरी होती हैं तो शिक्षक हड़ताल पर बैठेंगे.

Advertisement
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI) दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

  • हड़ताल पर बैठेंगे उत्तरी निगम के शिक्षक
  • फ्री कोरोना टेस्ट, बेहतर सैलरी की कर रहे मांग
सोमवार से अनलॉक वन का पहला चरण पूरा हो रहा है. दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान लागू कई बंदिशें हटाई जाएंगी. उत्तरी निगम शिक्षकों ने मांगे न माने जाने पर सोमवार से ही हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है.

शिक्षकों ने काम बंद कर अपने-अपने स्कूल में भूख हड़ताल पर बैठने की बात कही है. शिक्षकों की मांग है कि उनकी कोरोना जांच फ्री कराई जाए, साथ ही बेहतर इलाज की सुविधा के साथ सैलरी दी जाए.

Advertisement

निगम शिक्षक नवीन सांगवान का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टेस्ट के लिए 4900 रुपये की मांग की जा रही है. जिसके पास सैलरी तक नहीं है 3 माह से, जरा सोचिए वह 4900 रुपये कहां से लाएगा. हमारी मांग है कि जो भी निगम शिक्षक, कर्मचारी फ्रंट लाइन में राशन खाना बांटने का काम कर रहा है उसे सुविधाएं मिलें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एमसीडी शिक्षिका विभा का कहना है कि 2 माह से अपनी व्यथा ट्विटर, ईमेल और प्रिंट मीडिया या न्यूज चैनल के माध्यम से पहुंचा रहे हैं. हमें 3 माह हो गए सैलरी नहीं मिल रही है. हम परेशान हैं. घर पर राशन नहीं है. देनदारियां बढ़ गई हैं. आने-जाने के लिए भी पैसे नही हैं.

शिक्षक न्याय मंच नगर निगम के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने कहा, 'कोरोना से फ्रंट लाइन पर लड़ते हुए करीब 60 से ज्यादा निगम शिक्षक ना केवल संक्रमित हो चुके हैं बल्कि 3 की मौत भी हो चुकी है.' हद यह है कि 8000 से ज्यादा शिक्षक बिना सैलरी के तीन महीने से अलग-अलग स्कूलों में राशन बांटने का काम कर रहे हैं.'

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 15,311 है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 10,315 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 708 लोग जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में अब तक 26,334 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement